कोरोना वायरस ने शेयर बाजार को झकझोरा, 458 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी ने लगाया 129 अंकों का गोता
सोमवार 27 जनवरी को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 458.07 अंक लुढ़क कर 41,155.12 तथा एनएसई निफ्टी 129.25 अंक टूटकर 12,119 अंक पर बंद बंद हुआ। बता दें सुबह घरेलू शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स जहां 282 अंक गिरा वहीं निफ्टी में 89 अंकों का नुकसान के साथ कारोबार शुरू किया। यह गिरावट कारोबार के अंत तक जारी रही। चीन में फैलते कोरोना विषाणु का वैश्विक आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ने की आशंका से दुनिया के कई बाजारों में बिकवाली का जोर रहा।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील को सर्वाधिक नुकसान हुआ। इसमें 4.31 प्रतिशत की गिरावट आयी। उसके बाद इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी, एसबीआई, पावरग्रिड और भारती एयरटेल का स्थान रहा। वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक में 1.63 प्रतिशत तक की तेजी आयी।