भारत में बिकने वाली 11 लाख तक की इन बाइकों की देखें लुक्स और फीचर्स
बाइक के शौकीनों के लिए वर्ष 2019 एक शानदार साल रहा है। वाहन कंपनियों ने पूरे साल बेहतरीन खूबियों, दमदार पावर और स्टाइलिश लुक वाली सुपर बाइक और बाइक को भारतीय बाजार में उतारा। अधिकतर कंपनियों ने युवा वर्ग को ध्यान में रखकर दोपहिया लॉन्च किए। इनमें करीब 11 लाख तक की बाइक्स हैं। आइए जानें क्या है इन दो पहिया वाहनों में खास..
हार्ले डेविडसन 48 स्पेशल
हार्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार में 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हार्ले-डेविडसन फोर्टी-एट स्पेशल को लॉन्च की है। फोर्टी एट स्पेशल में 1200 सीसी का इंजन लगा है जो 96 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। हार्ले-डेविडसन इंडिया ने फोर्टी-एट स्पेशल में 70 के दशक की कस्टम मोटरसाइकल से प्रेरित ग्राफिक्स दिए हैं। इस सुपर बाइक में हैंडलबार और फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसका रियर सस्पेंशन को सुविधा अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। बाइक में 16-इंच के चक्के हैं।