फिलहाल नहीं बढ़ेंगे ग्रेनो में जमीन के रेट, प्राधिकरण की बैठक में बनी सहमति
ग्रेटर नोएडा में संपत्ति की दरें फिलहाल नहीं बढ़ेंगी। शुक्रवार को ग्रेनो प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में इस पर सहमति नहीं बनी। इसे अगली बोर्ड बैठक के लिए टाल दिया गया। अब नए वित्तीय वर्ष में ही रेट बढ़ने की संभावना है। उस समय ग्रेनो की संपत्तियों को चार श्रेणी में बांटकर रेट बढ़ाया जाएगा।
प्राधिकरण की तरफ से बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव रखा गया कि आवासीय सेक्टरों को चार वर्गों में बांटा गया। ग्रुप के सेक्टरों की जमीन के दाम 28,000 रुपये वर्ग मीटर, बी ग्रुप में 27,000, सी ग्रुप में 26000 और डी ग्रुप के सेक्टरों में जमीन के दाम 23,100 रुपये वर्ग मीटर रखने का प्रस्ताव था। इसी तरह बिल्डरों को अभी 28230 रुपये प्रति वर्ग मीटर से आवंटन होता रहा है।
अब इसे भी चार वर्गों में बांटकर 33 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक दाम तय करने की तैयारी है। ए ग्रुप में 33 हजार रुपये, बी ग्रुप में 32 हजार, सी ग्रुप में 31 हजार और डी ग्रुप में 28230 रुपये प्रति वर्ग मीटर के दाम रखे जा सकते हैं। व्यावसायिक में भी दाम बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है। अभी इस वर्ग में जमीन का आवंटन 46190 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। इसको चार वर्गों में बांटा जाएगा।
ए वर्ग में 49 हजार, बी वर्ग में 48 हजार, सी वर्ग में 47 हजार व डी वर्ग में 4190 वर्ग मीटर के दाम रखे जा सकते हैं। इसी तरह औद्योगिक भूमि का आवंटन 10790 रुपये प्रति वर्ग मीटर से होता है। इसे भी चार वर्गों में बांटा जाएगा। ग्रुप ए में 14 हजार, बी ग्रुप में 13 हजार, सी ग्रुप में 12 हजार व डी ग्रुप में 10790 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक दाम तय किए जाएंगे।
संस्थागत की श्रेणी में जमीन का आवंटन 13500 रुपये प्रति वर्ग मीटर में होता है, लेकिन इसे तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है। पहले वर्ग में जमीन की दर 17500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर रखी जा सकती है। दूसरे वर्ग में 14 हजार व तीसरे वर्ग में 13500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर रखी जाएंगी। फिलहाल यह प्रस्ताव अगली बोर्ड बैठक के लिए टाल दिया गया है।