जो करना है कर लो, अब डरने का मन नहीं करता', संसद के बाहर बैठी दिल्ली की बेटी ने दागे सवाल
हैदराबाद में एक युवती के साथ दुष्कृत्य और फिर जलाकर मार देने की घटना से देश के जनमानस की भावनाओं में उबाल आ गया है। दिसंबर 2012 की यादें ताजा हो गई हैं। लोग सड़कों पर निकल आए हैं और सोशल मीडिया पर सरकार-प्रशासन के दावों की पोल खुलने लगी है। सूचना प्रौद्योगिकी के विख्यात शहर रातों-रात सुर्खियों में आ गया है। दुष्कर्म के आरोपियों के लिए कठोरतम कानून और सजा की मांग ने फिर से जोर पकड़ लिया है।